राघवेन्द्र सिंह - लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
कविता! तुम सबसे सुंदरतम - कविता - राघवेंद्र सिंह
शुक्रवार, सितंबर 08, 2023
निरुपम सृष्टि का सृजनहार,
सौन्दर्य रोह तुम हो अनुपम।
स्वरबद्ध, अलंकृत, छंदयुक्त,
कविता! तुम सबसे सुंदरतम।
तुम भावों का परिधान पहन,
लगती वनिता सी स्वयं रम्य।
मृदु स्वरित् , ध्वनि का अवलिहार,
कर जाती जीवन-पथ सुरम्य।
पढ़ लेती हो कवि का अंतस,
जीवन में व्याप्त विषमताएँ।
नश्वर जीवन का बन उल्लास,
गढ़ लेती हो निज क्षमताएँ।
मधुयुक्त सुधा का कर प्रवाह,
हर लेती विस्तृत उद्भित तम।
स्वरबद्ध, अलंकृत, छंदयुक्त,
कविता! तुम सबसे सुंदरतम।
तुम निर्जन वन की स्वयं काँति,
प्रकृति की पूर्ण कलाकृति हो।
तुम सांध्य, रात्रि अरु हो प्रभात,
तुम कारा बद्ध हृदय कृति हो।
तुम कवि मन, स्वप्न छटा कोई,
तुम हो सागर का तन अथाह।
उन्मुक्त भाव का हो विचरण,
शाश्वत, चिर, उद्गारित हो आह।
तुम आनंदित अनुभूति स्वयं,
तुम हो अनुवादित स्वप्न नवल।
तुम करुणा, प्रणय, हास्य बंधन,
तुम आह्लादित हो कँवल धवल।
हो पूर्ण प्रकृति शृंगार स्वयं,
अनुराग-राग तुम अत्युत्तम।
स्वरबद्ध, अलंकृत, छंदयुक्त,
कविता! तुम सबसे सुंदरतम।
तुम हो शैशव की शब्द अवलि,
तुम ही यौवन का हो अनुभव।
तुम हो उत्सुकता, धैर्य स्वयं,
तुम असंभाव्य में हो सम्भव।
तुम अभिव्यंजना विचार स्वयं,
तुम सरल-तरल हो सरित धार।
तुम कांत प्रणय का हो अलाप,
तुम कवि का कल्पित स्वप्न हार।
तुम पूर्ण स्मरण का विधान,
तुम स्वयं अश्रु का हो निवास।
तुम में बसता सम्पूर्ण विश्व,
तुम कवि के हर क्षण का उजास।
तुम हो हर कवि की प्रतिछाया,
धरती से अम्बर सर्वोत्तम।
स्वरबद्ध, अलंकृत, छंदयुक्त,
कविता! तुम सबसे सुंदरतम।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर