गुल्ली डंडा - गीत - उमेश यादव
सोमवार, अक्टूबर 09, 2023
मचल रहा मन बहुत आज हम चलें गाँव की ओर।
उठा हाथ में गुल्ली डंडा, ख़ूब मचाएँ शोर॥
कितना मनभावन होता है, बच्चों के संग खेलें।
लकड़ी के गुल्ली डंडा को, निज हाथों में लेलें॥
बच्चों के संग निकलें बाहर, हो जाए जब भोर।
उठा हाथ में गुल्ली डंडा, ख़ूब मचाएँ शोर॥
डंडे से गड्ढे हम खोदें, गुल्ली वहाँ बिठाएँ।
गुल्ली को उछाल हवा में, डंडे से मार लगाएँ॥
गुल्ली उड़े हवा में जाए जहाँ क्षेत्र का छोर।
उठा हाथ में गुल्ली डंडा, ख़ूब मचाएँ शोर॥
दुर जहाँ तक जाए गुल्ली, उसको नापा जाता।
हवा में ही यदि पकड़ा जाए, खिलाड़ी बाहर जाता॥
छुट जाए यदि हाथ से गिल्ली, मचे शोर बड़ी ज़ोर।
उठा हाथ में गुल्ली डंडा, ख़ूब मचाएँ शोर॥
कौन है जीता कौन है हारा, हल्ला है मच जाता।
बात-बात में झगड़ा होता, सुलह शीघ्र हो जाता॥
पदने पदाने का मचता तब, आपस में घनघोर।
उठा हाथ में गुल्ली डंडा, ख़ूब मचाएँ शोर॥
बिन पैसे का खेल है प्यारा, कोई बही ना खाता।
बच्चों सा उर अपना भी तो, है पावन हो जाता॥
ललक जगी खेलें बच्चों संग, मन बन गया किशोर।
उठा हाथ में गुल्ली डंडा, ख़ूब मचाएँ शोर॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर