हर कलम यहाँ शमशीर है - गीत - श्याम सुन्दर अग्रवाल
गुरुवार, अक्टूबर 12, 2023
अपना हर आँगन नेफ़ा है,
हर बगिया कश्मीर है,
स्याही की हर बूँद लहू है,
हर कलम यहाँ शमशीर है।
हम आँगन के रखवारे हैं,
औ' बगिया के माली हैं,
दीपों की आवलियाँ हैं,
हम, फूलों वाली डाली हैं।
ना झंझा से, ये आलोकित,
दीपशिखाएँ बुझ पाएँगी,
न तपती लू से, ये मुकुलित,
पुष्पलताएँ मुरझाएँगी।
रिपु ख़ातिर हर लौ ज्वाला है,
हर गंध यहाँ विषतीर है,
स्याही की हर बूँद लहू है,
हर कलम यहाँ शमशीर है।
है "अशोक" की पुण्य भूमि यह,
राम-कृष्ण का आँगन है,
हर गाँव यहाँ है चित्रकूट,
हर नगर यहाँ वृंदावन है।
अमन प्रियों को पंचशील की,
मृदु तान सुनाई जाएगी,
युद्ध चाहने वालों को पर,
बात ये समझाई जाएगी।
हर बाँह हमारी फ़ौलादी है,
अरिग्रीवा की ज़ंजीर है,
स्याही की हर बूँद लहू है,
हर कलम यहाँ शमशीर है।
श्रीकृष्ण की है यह गीता,
तुलसी की रामायन है,
हिमगिरि की है धवल भव्यता,
गंगा का तट पावन है।
यह गंगा की पावन धारा,
नहीं अपावन हो पाएगी,
हिम की राजकुमारी शुभ्रा,
नहीं भिखारिन हो पाएगी।
कंस हेतु हर बच्चा कान्हाँ है,
रावण ख़ातिर रघुवीर है।
स्याही की हर बूँद लहू है,
हर कलम यहाँ शमशीर है।
हम भारत माँ के बेटे हैं,
इसकी माटी में खेले हैं,
इसी गोद में हँसते-हँसते,
हर तूफ़ाँ को झेले हैं।
पीया जिसका दूध हम ही,
उस माँ की लाज बचाएँगे,
औ' दुश्मन को दूध छठी का,
हम ही याद दिलाएँगे।
हर तरुण यहाँ का वीरशिवा,
औ' राणा की तस्वीर है।
स्याही की हर बूँद लहू है,
हर कलम यहाँ शमशीर है।
अलग-अलग बोलियाँ हमारी,
अलग-अलग पोशाक हैं,
पर संकट के समय हम सभी,
एक धुरी के चाक हैं।
हम पत्थर से बदला लेंगे,
जो हम पर ईंटें फेंकेंगे,
दुश्मन के शव, झौंक आग,
हम, अपने हाथों को सेंकेंगे।
लगती है सीधी सादी,
पर बात बड़ी गंभीर है।
स्याही की हर बूँद लहू है,
हर कलम यहाँ शमशीर है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर