राघवेन्द्र सिंह - लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
हर सृजन कल्पना बन पलता - कविता - राघवेंद्र सिंह
मंगलवार, अक्टूबर 03, 2023
निरवधि, उद्भवन धरातल पर,
हर सृजन कल्पना बन पलता।
हर काव्य स्वयं शृंगारित हो,
हृदयारित-पथ पर है चलता।
सिंचित हो करुणा-ममता में,
हो जाता पृष्ठों पर अंकित।
देता हर क्षण वह शीतलता,
अम्बर में जैसे शशांकित।
हर लेता उद्भित तमस-जाल,
देता सम्भवतः नव-प्रकाश।
स्वच्छंद-कल्पना में बँधकर,
देता विश्रंभी नवल-श्वास।
बन इंद्रधनुष के सप्त-वर्ण,
बनता नव-कल्पित विह्वलता।
निरवधि, उद्भवन धरातल पर,
हर सृजन कल्पना बन पलता।
अनुभूति, भाव कर आलोकित,
पद-चिन्हों का देता परिचय।
मृदु स्वेद कणों को चुन-चुन कर,
कर जाता अपना पथ निश्चय।
स्पन्दन, निस्पंदन, प्रतिध्वनि,
पथ के साथी, मधुशाला सा।
दिग्भ्रांत नहीं होता पथ से,
महादेवी, पन्त, निराला सा।
दिनकर-सा तेज़ लिए संग में,
चपला सी लेकर चंचलता।
निरवधि, उद्भवन धरातल पर,
हर सृजन कल्पना बन पलता।
क्रंदन से झरता दृग-पराग,
चातक की बनता स्वाति आस।
प्रण बनकर, प्राणाधार स्वयं,
प्रतिबिम्ब-बिम्ब बनता उजास।
ले स्वयं शून्यता शिखर-धार,
सौरभ, सुषमा ले स्वप्न-हार।
अस्तित्व स्वयं की ले निजता,
चिर-विह्नसित ले स्निग्ध-सार।
अंतस्थल से प्रण-स्थल तक,
चिर! सृजन तेरी है निर्मलता।
निरवधि, उद्भवन धरातल पर,
हर सृजन कल्पना बन पलता।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर