प्रशान्त 'अरहत' - शाहाबाद, हरदोई (उत्तर प्रदेश)
अक्टूबर है जी जान लगा दो - नज़्म - प्रशान्त 'अरहत'
बुधवार, अक्टूबर 18, 2023
ये क्या है मौसम?
बहाना कैसा?
कभी तुम गर्मी
कभी तुम सर्दी बता रहे हो!
या काम से जी चुरा रहे हो?
तुम लक्ष्य ठानो जो एक मन में
तो उसको पाने का हौसला हो।
सामना करो हर एक शय का
फिर वो चाहे कोई बला हो।
कभी तुम गर्मी
कभी तुम सर्दी बता रहे हो।
पढ़ो लगाकर के ध्यान अपना
इसके सिवा तो कुछ नहीं है।
अगर पढ़ाई
तो नौकरी है
तभी है इज़्ज़त
वगरना क्या है कुछ नहीं है,
संसार है एक झूठा सपना।
न जाने कितने हैं रोज़ आते
न जाने कितने ही जा रहे हैं।
मौसमों को दोष मत दो
हवाओं के रुख को बदल दो
है अक्टूबर का महीना साहब!
कमाल का है, कमाल कर दो।
जब ये आए तो हल्की सी सर्दी लाए
और गर्मी को लेके जाए
ये तथ्य तुमको बता रहे हैं।
मौसमों को दोष मत दो
पढ़ाई में ख़ुद को लगा दो
अक्टूबर है जी जान लगा दो॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर