नशा मुक्त भारत - गीत - उमेश यादव
शनिवार, नवंबर 25, 2023
नशे के विरुद्ध अब, समर सज चुका है,
नशा मुक्त भारत हो, शंख बज चुका है।
समर सज चुका है, शंख बज चुका है॥
जवानी नहीं अब, नशे मे डुबेगी,
कहानी नहीं अब, नशे की बनेगी।
नशा नास करती, यही सच है समझो,
नशा न कहीं हो, मुहिम बन चुका है।
नशा मुक्त भारत हो, शंख बज चुका है॥
ना होंगे अब सौदे नशीली दवा के,
युवा न उड़ेगा ज़हरीली हवा में।
नशा का कहीं अब न व्यापार होगा,
राष्ट्र का संकल्प, अटल हो चुका है।
नशा मुक्त भारत हो, शंख बज चुका है॥
नशे की दिवानी, जवानी न होगी,
नशा प्राण लेले, कहानी ना होगी।
नशा करने वालों का, बुरा हश्र होता,
तरुण सभ्य शिक्षित, यह राष्ट्र कह चुका है।
नशा मुक्त भारत हो, शंख बज चुका है॥
नशे के विरुद्ध आओ हम सब खड़े हों,
नशा करने वाले अब कहीं ना पड़े हों।
नशेड़ियों का पूर्ण बहिष्कार होगा,
ना लेगा नशा देश शपथ ले चुका है।
नशा मुक्त भारत हो, शंख बज चुका है॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर