डॉ॰ अबू होरैरा - हैदराबाद (तेलंगाना)
गदेहड़ी - कविता - डॉ॰ अबू होरैरा
मंगलवार, दिसंबर 19, 2023
गदेहड़ी
वह है
प्रतीक गाली का
प्रतीक अनपढ़ का
प्रतीक ग़रीबी का
पिछड़ों से भी पिछड़ा
ग़रीबों से भी ग़रीब, दरिद्र
पर है वह भी इंसान ही
और उससे भेद करने वाला भी इंसान
जब दुनिया नींद की आग़ोश में हो
तब ये प्रकृति के नियमों का पालन करते हुए
उठ जाता है अपनी रोज़ी-रोटी के लिए
ऐसा लगता है अब भगवान भी भेद कर रहा है
बरकत और ना बरकत में
अब बदलना होगा इस भजन को
और कहना होगा
जो सोवत है वो पावत है
जो जागत है वो खोवत है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर