प्रशिक्षण - कविता - विक्रांत कुमार
गुरुवार, दिसंबर 14, 2023
लंबी क़तारें
योगा का अभ्यास
कमरे की कश्मकश
कक्षाओं में पाठयचर्या संबोधन
द्रोणाचार्य-एकलव्य संवाद सा आवरण
आत्मसंघर्ष और अध्यात्म की प्रस्तुति
स्थूल देह का आत्मीय कल्पवास
सब का जवाब एक ही है
आदमी सुनियोजित ढंग से जीवन भर प्रशिक्षण लेता है
ताउम्र प्रशिक्षु बने रह जाता है
पेट भरने की कला को ही आत्मसात करता है
विचारों के रंगीनियों में
मंझा लगे धागों से
पतंग से खेलते रह जाता है
खुले आकाश में युद्ध करता है
सुनसान समाज में प्रेम करता है
यह सब सदैव चलता रहेगा
आदमी सुनियोजित ढंग से
प्रशिक्षण सत्र में शामिल होते रहेंगे
यह सब अनवरत चलता रहेगा
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर