यार रखना तो यार पुराने रखना - गीत - सिद्धार्थ गोरखपुरी

यार रखना तो यार पुराने रखना - गीत - सिद्धार्थ गोरखपुरी | Hindi Geet -  Yaar Rakhna To Yaar Puraane Rakhna - Siddharth Garakhpuri
चाहे साथ अपने ज़माने रखना
यार रखना तो यार पुराने रखना

वो बचपन का साथी न भूले कभी भी
झूठों का डेरा कुछ उसमें सही भी
याद बिसरे नहीं उसको सिरहाने रखना
चाहे साथ अपने ज़माने रखना
यार रखना तो यार पुराने रखना

वो स्वार्थ की दोस्ती में महज़ स्वार्थ दोस्ती का...
असल में उसी समय वास्तविक था भावार्थ दोस्ती का
तब भूल जाते थे ना... दोस्ती में पैमाने रखना
चाहे साथ अपने ज़माने रखना
यार रखना तो यार पुराने रखना

प्रेम से रूठना और प्रेम से मान जाना
दोस्त को देख के उसके मन की बात जान जाना
उसको मनाने के अनगिनत बहाने रखना
चाहे साथ अपने ज़माने रखना
यार रखना तो यार पुराने रखना

टॉफ़ी से दोस्ती की शुरुआत होती थी
मिठास की जीवन में फिर बरसात होती थी
याद रखना हो तो मिश्री के कुछ दाने रखना
चाहे साथ अपने ज़माने रखना
यार रखना तो यार पुराने रखना

सिद्धार्थ गोरखपुरी - गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos