अपराध बोध की व्यथा - कविता - सुरेन्द्र प्रजापति
मंगलवार, जनवरी 09, 2024
पिटे जाने की ग्लानि
अपराध-बोध की व्यथा;
पुरे माहौल को पीड़ा से भर देती है
सुख की मटमैली चादर
पूरे वजूद को जकड़ लेता है
ज़ंजीर की तरह
जीने का अभिशाप एक टीस भर देती है
आँखे छिपने की जगह तलाशती है
स्वाँग रचता षड्यंत्र फिर-फिर घेर लेता है
दिल-ओ-दिमाग़ दुहाई देता राहत खोजती है
नीम अँधेरे की हताशा विलाप करता है
रात के स्वप्न में कातर भीरुता,
ललकारती–
स्वयं को!
–उठो... उठो...
विरोध की भाषा भूल गया!
दहशत में क्या लगाया जीवन का अर्थ?
अपने पीठ पर ख़ामोशी का आवरण ओढ़े
विवशता में ख़ौफ़ का बीज उगाए
ऐसा जीना भी है व्यर्थ
अपने हक़ को गिरवी रख
उम्मीद की टूटन
सपनों की घुटन, विरान, बेचैन
रह-रह रुदन
इस बेचारगी से निकलने की अधीरता
माँगती है मौन का हिसाब
असहमति का निर्माण कर
स्वाधीन है सूर्य की किरणें
मुक्त है शब्द, स्वतंत्र है कविता
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर