जो जाता है उसे जाने दो - कविता - गणेश भारद्वाज
बुधवार, जनवरी 10, 2024
जो बीत गया सो बीत गया,
अब बीता वक्त भुलाने दो।
जीवन है आशा का दीपक,
जो छोड़ गया उसे जाने दो।
बीते से जो सीखा मैंने,
नव क्यारी में उपजाने दो।
रंग-बिरंगे फूल खिलेंगे,
ऋतुराज बसंत तो आने दो।
ढेरों कलियाँ और खिलेंगी,
अब फूलों को मुरझाने दो।
नव पल्लव भी और उगेंगे,
बस सूखों को झड़ जाने दो।
भीड़ कहीं भी कम न होगी,
जो जाते हैं सब जाने दो।
सर्दी है, गर्मी भी होगी,
बस मौसम को, टल जाने दो।
ज़्यादा टीस भरो न मन में,
आँखों से थोड़ी बहने दो।
छोड़ो अपना रोना-धोना,
कुछ औरों को भी कहने दो।
तपता सूर्य ढल जाएगा,
बस शीतल चंदा आने दो।
छट जाएँगे काले बादल,
सूर्य, पूर्व का जल जाने दो।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर