सतीश पंत - दिल्ली
शिशिर सुंदरी - कविता - सतीश पंत
मंगलवार, जनवरी 30, 2024
नवल भोर संग धवल कुहासा
शिशिर ओढ़ जब आई,
वसुंधरा से शैल शिखर तक
मेघावली सी छाई।
शिशिर सुंदरी रूप मनोहर
देख देह सकुचाई,
शीत वायु के प्रबल प्रताप से
नयन लेत अँगड़ाई॥
घने कुहासे में छिपकर
एक कला मुग्धता आई,
जिसके दर्शन चिंतन से
प्रकृति हुई वरदाई।
दीप्तियुक्त मुखमंडल सुंदर
केश छटा बिखराई
जिसके मौन स्वरों को सुनकर,
हृदय हुआ सुखदाई॥
यद्धपि जीवन सकल कुहासा
अद्भुत यह घड़ी आई,
आज कुहासा कितना मधुमय
कितना यह शुभदाई।
शीत प्रचंड अति सुखमय लागे
सकल कामना पाई,
देख शिशिर की नव मधु क्रीड़ा
गए बसन्त सकुचाई॥
सृष्टि का सौन्दर्य सँजोए
शिशिर सुंदरी आई,
कुहासे का ओढ़ के घूँघट
दिव्य कला हर्षाई।
हुआ पंत ह्रदय अति प्रमुदित
प्रणय-बयार सी छाई,
मानो जैसे वर्षों खोई
वस्तु हो कोई पाई॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर