संजय परगाँई - ओखलकांडा, नैनीताल (उत्तराखंड)
श्रीराम वनवास - मुक्तक - संजय परगाँई
रविवार, फ़रवरी 25, 2024
सुनो अवधेश तन मन में, सदा रघुकुल धरोगे तुम,
दिया जो था वचन तुमने, उसे पूरा करोगे तुम।
यही बस माँगती तुमसे, कहे ये आज कैकेयी,
भरत को सौंप दो सब अब, बड़े सुत को हरोगे तुम॥
हुए नम नैन सबके ही, विरह की अब घड़ी आई,
अवध डूबा दुखों में है, उदासी की लहर छाई।
मिला वनवास रघुवर को, रहो चौदह वरष वन तुम,
वचन सुनकर पिता के ये, गए वनवास रघुराई॥
महल तजकर धरा पर अब, शयन करने लगे रघुवर,
सहज भोजन तजा कंदे, जड़ें खाने लगे रघुवर।
अवध का राज त्यागा है, महल सुख छोड़कर सारे,
लखन औ संग सीता माँ, वनों रहने लगे रघुवर॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर