मयंक द्विवेदी - गलियाकोट, डुंगरपुर (राजस्थान)
बिंदु-बिंदु शिल्पकार है - कविता - मयंक द्विवेदी
शुक्रवार, मार्च 01, 2024
सीमित ना हो दायरा उर के द्वार का,
प्रकृति भी देती परिचय दाता उदार का।
यूँ ही नहीं होता सृजन उपलब्धि के आधार का,
छूपी हुई नींव में आरंभ है शिखर के सत्कार का।
दसो दिशाओं को समेटे व्योम विस्तारित है हुआ,
जग का सारा खार ले, सागर समर्थ उदारित है हुआ।
धूप ताप शीत सब सह-सह नग शृंगारित है हुआ,
अश्म रज भी तन्यता से कुलिश रूप निखारित है हुआ।
प्रचण्ड होकर भी प्राण वायु साँसों का आधार है,
रौद्र रूप होकर भी रवि सृष्टि के सृजनकार है।
नीर होकर गहन अथाह, सरल निराकार है,
प्रकृति का पर्याय ही कण-कण में परोपकार है।
महानता के मूल का सूक्ष्म, शून्य का विस्तार है,
बिंदु-बिंदु कमतर नहीं विशालता के शिल्पकार है।
व्यक्तिव के विकास का सहजता ही चरम उद्गार है,
सब समर्थ होकर ना अहंकार है वही तो साकार है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर