होली - कविता - गणेश भारद्वाज
सोमवार, मार्च 25, 2024
सद्भावों की माला होली,
ख़ुशियों की है खाला होली।
रंग बसे हैं रग-रग इसकी,
रंगों की है बाला होली॥
मन के शिकवे दूर करे यह,
मस्ती में फिर चूर करे यह।
छोड़ बगल में दुविधा सारी
सबकी पीड़ा दूर करे यह॥
नीरस जीवन में बल भरती,
उर की पीड़ा का हल करती।
मन की सूखी धरती में यह,
कोमल ख़ुशियों का जल भरती॥
आओ मिलकर खेलें होली,
रंगों की कर लेकर टोली।
जीवन से ग़म दूर भगाएँ,
बाँटे ख़ुशियाँ भरकर झोली॥
रंगों से कुछ ऐसे खेलें,
जीवन के हों दूर झमेलें।
तन भी भीगे मन भी भीगे,
अनबन ठोकर देकर ठेलें॥
होली को कब उसने जाना,
रंगा लहु से जिसका दाना।
तन ही भीगा तो क्या भीगा,
चित्त हुआ न गर दीवाना॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर