सतीश पंत - दिल्ली
ख़ुद की तलाश - कविता - सतीश पंत
शनिवार, मार्च 16, 2024
मेरे कमरे की
खिड़की से आती रोशनी की किरण
प्रायः पूछती है मुझसे कि
क्या कर रहा हूँ मैं
पहरों बैठकर चुपचाप एकांत में
कभी निहारते घर की छत और दीवार को
किसकी छवि का सम्मोहन कर रहा हूँ मैं।
हाथ में क़लम लिए
और चुपचाप देखते
"बिखरे घर" का अस्त्त-व्यस्त सामान
और कभी कुछ लिखते-मिटाते
काग़ज़ के ह्रदय में रूग्ण ह्रदय की बात
क़िस्मत की लकीरों की तरह
क्यों इतना आकुल-व्याकुल हो रहा हूँ मैं।
विक्षिप्त चिंतन और उन्मादित क्षणों में
कभी घर की दीवारों से
कभी ख़ुद से
और कभी मेज़ पर बेसुध पड़ी किताबों से
ना जाने क्या बातें कर रहा हूँ मैं।
जो आज भी सच बोलते हैं
ऐसे कुछ बेज़ुबान पुराने ख़तों में
सरगोशी से गुफ़्तुगू करती तस्वीरों में
और कभी चिर यौवनअंतर्द्वंद में
दिलों दिमाग़ के स्याह अंधेरे में
ना मालूम क्या ढूँढ़ रहा हूँ मैं।
अज़ान की ख़ूबसूरत आवाज़
और मंदिरो से आती वेद ध्वनियों में
जो कुछ देर ही सही ख़ुद को ख़ुद से अलग करती है
जैसे कोई रूह जिस्म से अलग होती हो
क्यों हर रोज़ इत्मीनान से सुन रहा हूँ मैं।
अब रोशनी की किरण जा चुकी थी
घर, कमरे और दिल का स्याह अंधेरा अब भी था
उसके सवालों से सोचने को मजबूर मैं
ख़ुद से सवाल करने लगा
वास्तव में कुछ तो है जो मेरा था
और कहीं खो गया
शायद उसी को खोज रहा हूँ मैं
तभी दिल के सघन अंधेरे से आवाज़ आई
शायद ख़ुद में ख़ुद को तलाश रहा हूँ मैं।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर