सुशील शर्मा - नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश)
उड़ गई गौरैया - कविता - सुशील शर्मा
बुधवार, मार्च 20, 2024
आज गौरैया दिवस पर
मैंने फिर से
दी गौरैया को आवाज़
नहीं बोली
घर के आँगन मुंडेरों पर
चुपके से फुदक कर
निकल गई
पंख फुलाए
जैसे ग़ुस्से में बेटी
मुँह फुलाए निकल जाती है
जब मैं उस पर
नहीं देता ध्यान
मैंने फिर पुकारा
गौरैया
गौरैया
क्यों नहीं गाती अब तुम
मौसम के गीत
क्यों नहीं फुदकती
अब क्यों नहीं किलकती
घर-आँगन में
अब क्यों नहीं टुकुर-टुकुर
देखतीं तुम अपनी भोली आँखों से मुझे
क्यों नहीं मेरे शीशे पर आकर अपने प्रतिबिम्ब को
निहार कर चोंच मारतीं तुम
गौरैया ग़ुस्से से बोली
क्या है क्यों चिल्ला रहे हो
क्या आज गौरैया दिवस है
इसलिए आई मेरी याद
बाक़ी के दिन
निकल जाते हो सामने से देखते भी नहीं
आज लिखनी होगी मुझ पर कविता
इसलिए चिल्ला रहे हो
बोलो कहाँ रहूँ
न तुमने पेड़ छोड़े
न घर में कोई स्थान जहाँ मैं
बनाऊँ अपना घोंसला
मत बुलाओ मुझे
न जंगल छोड़े न जल छोड़ा
खेतों में ज़हर बोया
मोबाइल टावर के यमदूत ने
ली हमारी जान
कंक्रीटों के जंगल में
किया बाधित हमारे जीवन को
न दाना है न पानी है
कैसे बचाऊँ अपना अस्तित्व
कविता लिखने से
गोरैया नहीं बचेगी
न ही गौरैया दिवस पर
भाषण बचा सकते हैं उसका अस्तित्व
बचा सकोगे मुझे
इतना कह कर
ग़ुस्से में फुर्र से उड़ गई
गौरैया
मुझे लगा जैसे
उड़ गई मेरी बेटी
छोड़ कर यक्ष प्रश्न अपने अस्तित्व के।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर