उपमान कहाँ से लाऊँ मैं - कविता - राघवेंद्र सिंह
मंगलवार, मार्च 05, 2024
विच्छिन्ति! सुनो ऐ कवि मन की,
किस विधि से तुझे सजाऊँ मैं।
इस सकल सृष्टि में नव-निर्मित,
उपमान कहाँ से लाऊँ मैं।
है चंद्र पूर्णिमा का धूमिल,
है कोयल की न कूक नवल।
निष्प्राण हुए उपमान स्वयं,
अब कैसे कह दूँ तुझे कँवल।
जो थे शृंगारित कभी पुष्प,
हो चुके आज हैं कान्तिहीन।
जो दीपशिखा थी उन्मादित,
हो चुकी आज है प्रभाहीन।
उस प्रभाहीन सी रेखा से,
कैसे आधार बनाऊँ मैं।
विच्छिन्ति! सुनो ऐ कवि मन की,
किस विधि से तुझे सजाऊँ मैं।
है नदी धार भी विशृंखलित,
तुझसी न दिखती कोई प्रति।
स्वर, नाद, ताल, सुर लालायित,
बनने को तेरी ही अनुकृति।
तू कला मुग्धता, सौम्या तू,
कैसे कह दूँ तुझको जड़ता।
हुए इन्द्रधनुष के वर्ण मलिन,
कैसे कह दूँ तुझको दृढ़ता।
इन दृढ़ उपमानों को कैसे,
तेरा उपहार बनाऊँ मैं।
विच्छिन्ति! सुनो ऐ कवि मन की,
किस विधि से तुझे सजाऊँ मैं।
प्राचीन हुए प्रकृति के कण,
पवनों ने निज पथ मोड़ दिया।
कैसे कह दूँ तुझे भ्रमरगीत,
भ्रमरों ने गुंजन छोड़ दिया।
बादल की उपमा कैसे दूँ,
जिसका गर्जन भी शांत हुआ।
कैसे कह दूँ पाथेय तुझे,
जो स्वयं पथों से भ्राँत हुआ।
इस भ्राँत पथिक की उपमा से,
अब कैसे मान बढ़ाऊँ मैं।
विच्छिन्ति! सुनो ऐ कवि मन की,
किस विधि से तुझे सजाऊँ मैं।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर