राज कुमार कौंडल - बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश)
मज़दूर - कविता - राज कुमार कौंडल
बुधवार, मई 22, 2024
हर सुबह उठकर जीवन की तलाश में जाता हूँ,
कुदाल फावड़ा कस्सी बेलचा हैं मेरे संगी साथी,
ये मेरे संग और मैं इनके संग प्रीत निभाता हूँ।
धोती कुर्ता और गमछे में सदा ख़ुश रहता हूँ,
ज़्यादा मिले या न मिले पर मेहनत का हक़ मिले,
वो जितना भी हो मिलने पर सदा मुस्कुराता हूँ।
क्षुधा शांत करने को हर रोज़ घर से निकलता हूँ,
कभी तो रुखी सूखी खा लेता हूँ मेवे समझ कर,
और कभी पानी को भी अन्न समझ लेता हूँ।
अकसर उजाड़ राहों को सड़क बना देता हूँ,
अपने पसीने से सींच कर ज़मीन के हर ज़र्रे को,
सहरा में भी अपनी मेहनत से फूल खिला देता हूँ।
बड़े-बड़े महलों को मेहनत से सजाता हूँ,
सब आराम से रहते हैं अपने अपने महलों में,
पर मैं अपनी झोपड़ी में ही सुकून पाता हूँ।
सर्दी गर्मी को अपने मिज़ाज से बेअसर करता हूँ,
सजा रहता है मेरा भाग्य और हाथ छालों से,
मज़दूरी है कर्म मेरा, तभी तो मज़ दूर कहलाता हूँ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर