मयंक द्विवेदी - गलियाकोट, डुंगरपुर (राजस्थान)
संकटों के साधकों - कविता - मयंक द्विवेदी
शुक्रवार, जून 07, 2024
हे संकटों के साधकों
अब इन कंटकों को चाह लो
समय दे रहा चुनौती जब
कुंद को नयी धार दो
वार पर अब वार हो
और प्रयत्नों की बौछार हो
गा रही हो दुन्दुभि
जब चुनौतियों का राग हो
साहस भरो उरों की चौखटों
और बाजुओं में जान दो
फूँक दो ये शंख फिर से
युग नया आग़ाज़ हो
ये रगों में दौड़ता
ख़ून का तेज़ाब हो
काट दो या तोड़ दो
इस प्रमाद जाल को
अब विघ्न का उल्लास हो
और विघ्न ही आल्हाद हो
उठो समय लिख रहा
इतिहास का अध्याय ये
लिखों समय के भाल पर
संघर्षो का पर्याय में
अब विजय अन्तर्नाद हो
और हार अन्तर्नाद हो
हे संकटों के साधकों
अब इन कंटकों को चाह लो
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर