डॉ॰ सुनीता श्रीवास्तव - इंदौर (मध्य प्रदेश)
क्या वह दोषी है? - लघुकथा - डॉ॰ सुनीता श्रीवास्तव
शुक्रवार, जून 14, 2024
“अब जाकर घर आ रही हैं…!! तुम्हारे कारण माॅं चल बसी, एक भी फ़ोन नहीं उठाया तुमने?”- उत्तम (राशि का पति) भरी भीड़ में सबके सामने राशि पर भड़क उठा।
राशि अस्पताल की चिकित्सक हैं, पति का ग़ुस्सा और सासु माॅं के मृत्यु के समाचार सुनकर राशि अवाक रह गई… इस वक्त कुछ न बोलना ही उचित समझते हुए, वो चुपचाप अंदर चली गई। अंदर का सारा दृश्य देखकर वो और भी स्तब्ध रह गई।
उसके मायके वाले भी आ चुके थे, और उसे कुछ ख़बर ही नहीं? जब अंदर जा कर अपना फ़ोन निकाला तो देखा उसमें अंगिनत मिस्डकॉल थे। कॉल देखकर उसे पछतावा तो हो रहा था…
पर रात को अचानक यातायात दुर्घटना के कारण आपातकालीन केस आने से रात भर नींद त्याग कर घायलों के उपचार करने के बाद, थक कर वो सुबह 5 बजे घर को रवाना हुई।
अस्पताल में ही मोबाइल की बैट्री ख़त्म होने से, वह फ़ोन नहीं उठा पाई।
और यह सारा सिलसिला राशि ने अपनी बहन को बताते हुए पूछा- “उत्तम ने माँ की मृत्यु का दोषी मुझे क्यों ठहराया?”
वह बोली- “डॉक्टर ने बताया कि माँ को रात में दवाई नहीं मिली जिससे उनकी मृत्यु हो गई। जब सभी ने पूछा कि दवाई क्यों नहीं दी गई? तो उत्तम ने कहा- “यह राशि का काम था, पर वह तो रात भर अपने डॉक्टर सहकर्मियों के साथ गपशप कर रहीं होगी?”
अपनी बहन की यह बात सुन राशि की आँखें अश्रुओं से नम हो चुकी थीं, मन ही मन दुख और पीड़ा से सोचने लगी- “माँ की देखभाल पूरे परिवार की ज़िम्मेदारी थी, लेकिन उत्तम ने तो यह ज़िम्मेदारी केवल मुझ पर डाल दी… कितना क़ायर है उत्तम? उसे क्या पता मैं अभी कितने यात्रियों की जान बचाकर आई हूँ…!”
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर