हेमन्त कुमार शर्मा - कोना, नानकपुर (हरियाणा)
पेड़ की व्यथा - कविता - हेमन्त कुमार शर्मा
गुरुवार, जुलाई 04, 2024
पेड़ की व्यथा,
आँसुओं की कथा।
यह कुछ पीली मशीनें,
यह कुछ आरी सी कीलें।
रस्सी के फंदे,
जमघट मज़दूरों का,
पेड़ अकेला थर्रा पड़ा।
काटने वाले कुछ देर सुस्ताए थे,
पेड़ छाया देता रहा खड़ा।
सड़क निकलेगी,
कोई किसी को रहा था बता।
पेड़ की व्यथा।
यहाँ हवाई किले बँधाए जाएँगे,
नेता से लेकर अधिकारी सब खाएँगे।
विकास की सीमा में,
पेड़ भी आएँगे।
और जिन्हें सब मिल बाँट पचाएँगे।
ठेकेदार को इस बार कम हिस्सा आएगा,
यह बात रही सता।
पेड़ की व्यथा।
रेलवे की लाइन बिछानी है,
पहाड़ की मिट्टी उठानी है।
पेड़ मिट्टी की राह में है,
और बल अब फौरेस्ट गार्ड की
बाँह में है।
भराव फिर कैसे होगा?
लोगों को मुआवज़ा दे,
बातों का छौंक भी देना होगा।
बातों की ही तो खाते हैं,
फ़िलहाल लोगों को भाते हैं।
वह उतना बड़ा नेता,
जितना लोगों को मथा।
पेड़ की व्यथा,
आँसुओं की कथा।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर