तुम में और मुझ में कौन है बेहतर? - कविता - बिंदेश कुमार झा

तुम में और मुझ में कौन है बेहतर? - कविता - बिंदेश कुमार झा | Hindi Kavita - Tum Mein Aur Mujh Mein Kaun Hai Behtar. कौन बेहतर पर कविता
तुम में और मुझ में कौन है बेहतर
ऊँची पर्वतों की चोटी
यह धरती का लघु कण,
राजकुमार का शयन कक्ष
या योद्धाओं का रण?

तुम में और मुझ में कौन है बेहतर?
पवन की गोद में खेलते पुष्प
यह तूफान से लड़ता काँटा?
ऊँची आवाज़ में दहाड़ने वाला मेघ
या बरसते मेघ का सन्नाटा।

तुम में और मुझ में कौन है बेहतर?
छोटा सा सुंदर तालाब
यह ऊँचाई से गिरता झरना,
यह सिक्कों से भरी नदी?
या समंदर का गहराई से संघर्ष करना?

बिंदेश कुमार झा - नई दिल्ली (दिल्ली)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos