जय जय हो भारत माता - गीत - सुशील कुमार
गुरुवार, अगस्त 15, 2024
हिमगिरि से बहता पानी
नदियों की कल कल ध्वनियाँ
मन देख देख हर्षाता
बागों की कुसमित कलियाँ
आनन्द भाव भर मन में
गाथा जिसकी जग गाता
जय जय हो भारत माता
जय जय हो भारत माता
होते प्रभात वसुधा पर
सूरज डाले जहाँ डेरा
वृक्षों की हरी टहनियों
पर पंक्षी करें बसेरा
हर एक पुत्र का अपनी
माता से सच्चा नाता
जय जय हो भारत माता
जहाँ बच्चे बचपन से ही
सिंहों के संग में खेलें
जहाँ सात महारथियों से
लड़ जाता वीर अकेले
जिस वसुधा का उस रब से
सदियों सदियों का नाता
जय जय हो भारत माता
अब्दुल शेखर व भगत सिंह
की इसमें मिली जवानी
बापू बोस बहादुर नेहरू
की है अमर निशानी
हिंसा व अहिंसा से मिल
बनी है पावन गाथा
जय जय हो भारत माता
कितनी कठिनाई झेले
फिर भी है हार न मानी
अर्णव को हमने थाहा
तूफ़ानों से हठ ठानी
उस मंगल पर तुम देखो
भारत का भाल सुहाता
जय जय हो भारत माता
देशभक्ति रचनाएँ -
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर