स्त्रीत्व - कविता - आलोक गोयल

स्त्रीत्व - कविता - आलोक गोयल | Hindi Kavita - Streetv - Alok Goyal. Hindi Poem on Women. स्त्री पर कविता
देवी बनने की चाह नहीं
नारी ही मुझको रहने दो,
बाँधों से मत रोको अब
स्वच्छंद नदी-सी बहने दो। 

मैं पूजा की वस्तु नहीं
इतना भी अभिमान ना दो,
पूज्य नहीं बस मित्र बन सकूँ
इतना ही सम्मान मुझे दो।

बात-बात पर तौले मुझको
ऐसा समाज निर्माण ना हो,
मेरे वस्त्रों की नाप जहाँ
मेरे चरित्र का प्रमाण ना हो।

हर लक्ष्य मुझे अब पाना है
संघर्ष मेरे व्यवहार में हो,
मेरी सीमाओं का निर्धारण
मेरे ही अधिकार में हो।

हर कार्य करना है मुझे
हर लक्ष्य की मैं हूँ अधिकारी,
अपनी सीमाओं का निर्धारण
अब है मेरी ही ज़िम्मेदारी।

आभारी हूँ ईश्वर की जिसने
मात्रत्व का अधिकार दिया,
सृष्टि के निर्माण हेतु
स्त्रीत्व को स्वीकार किया।

आलोक गोयल - ग़ाज़ियाबाद (उत्तर प्रदेश)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos