तुम सच में राधा जैसी हो - कविता - सत्यकाम

तुम सच में राधा जैसी हो - कविता - सत्यकाम | Hindi Kavita - Tum Sach Mein Radha Jaisi Ho - Satyakam. राधा पर कविता
तुम सच में राधा जैसी हो
तुम तितली फूलों वाली हो
तुम सावन झूलों वाली हो
तुम ऊँची बनी हवेली हो
तुम सुंदर नई नवेली हो

तुम सुरा सूक्त वो प्याली हो
तुम कैसी भोली भाली हो
तुम पारिजात तुम बेला हो
तुम संध्या पूजन वेला हो

तुम मन की गति सी स्यंदन हो
तुम मलयगिरी का चंदन हो
तुम बारिश भादों वाली हो
तुम बड़े विवादों वाली हो

तुम तिरछी तेज़ कटारी हो
तुम सच में राधा जैसी प्यारी हो
तुम्हारी मुस्कान में प्रेम की बारी हो
तुम्हारी आँखों में कृष्ण का बसेरा हो

तुम्हारे साथ में प्रेम की नई बहार हो
तुम्हारी हँसी में वृंदावन की ख़ुशबू हो
तुम्हारे साथ में प्रेम का रंगीन संसार हो
तुम सच में राधा जैसी प्यारी हो

सत्यकाम - भोपाल (मध्य प्रदेश)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos