चक्रवर्ती आयुष श्रीवास्तव - प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश)
मुख्य पृष्ठ
कविता
हिंदी भाषा
माँ भाषा हिंदी - कविता - चक्रवर्ती आयुष श्रीवास्तव | हिन्दी दिवस पर कविता
माँ भाषा हिंदी - कविता - चक्रवर्ती आयुष श्रीवास्तव | हिन्दी दिवस पर कविता
शनिवार, सितंबर 14, 2024
हिंदी है वो ममता की छाँव,
जो हर दिल में बसती है,
आँगन की वो मीठी बोली,
जो होठों पर सजती है।
गंगा सी निर्मल, सरल,
हर पग में अपनापन,
संस्कृति की ये बूँदें हैं,
जिनसे सींचा है बचपन।
ताजमहल की नक़्क़ाशी में,
या गीतों की सुरमाई धुन,
हर शब्द में बसी है हिंदी,
हर दिल से कहती सुन।
रोटी सी सरल है ये,
माटी सी इसमें ख़ुशबू है,
माँ की लोरी जैसी है,
दिल को सुकून की धुन है।
इसको जब भी कोई भूले,
जड़ें हिल सी जाती हैं,
हिंदी है आत्मा भारत की,
इससे ही पहचानें जाती हैं।
आओ फिर से गर्व करें,
इस अमृतमयी भाषा पर,
हिंदी दिवस का ये पर्व,
समर्पण हो इस भाषा पर।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर