सिर्फ़ मरते हैं यहाँ हिन्दू, मुसलमाँ या दलित - ग़ज़ल - सूर्य प्रकाश शर्मा 'सूर्या'

सिर्फ़ मरते हैं यहाँ हिन्दू, मुसलमाँ या दलित - ग़ज़ल - सूर्य प्रकाश शर्मा 'सूर्या' | Ghazal - Sirf Marte Hain Yahaan Hindu, Musalman Ya Dalit
सिर्फ़ मरते हैं यहाँ हिन्दू, मुसलमाँ या दलित
अब किसी भी जगह पर मरता नहीं है आदमी

बँट गए अब तो स्वयं भगवान कितनी जाति में
अब सभी की अर्चना करता नहीं है आदमी

धर्म, जाति और भाषा के लिए लड़ता है ये
जान लेने में भी अब डरता नहीं है आदमी

अपने ऊपर आए संकट, तो सभी हरते पर–
देश पर दुःख आए तो, हरता नहीं है आदमी

दिख रहा है देश टूटा, धर्म में औ’ जाति में
किन्तु फ़िर भी देख ये, सुधरता नहीं है आदमी

रोज़ ही इंसानियत की लाश मिलती हैं यहाँ
जाति मरतीं, धर्म मरते, मरता नहीं है आदमी


Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos