थे कभी हम-नफ़स हमराहों की तरह - ग़ज़ल - सुनील खेड़ीवाल 'सुराज'

थे कभी हम-नफ़स हमराहों की तरह - ग़ज़ल - सुनील खेड़ीवाल 'सुराज' | Ghazal - The Kabhi Humnafas Humraahon Ki Tarah
थे कभी हम-नफ़स हमराहों की तरह
मिलते अब महज़ वो बेगानों की तरह

इश्क़ की राह ना थी मुक्कमल कभी
बे-क़बूल अनसुलझे अफ़सानों की तरह

मुद्दतों से दबा दिल में जो भी कुछ
बह गया आँखो से अरमानों की तरह

यार मेरे वफ़ा की दूहाई न दे
मैं शमा में जला परवानों की तरह

थी ग़नीमत ज़रा, बे-नफ़स ना हुआ
ज़िंदगी ढह गई दीवारों की तरह

याँ सितम-गारी से इस तरह सहमा है 'सुराज'
अब रखूँ हर क़दम गुनहगारों की तरह


Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos