नव वर्ष नव संकल्प - गीत - सुशील कुमार
बुधवार, जनवरी 01, 2025
नूतन प्रभात नूतन किसलय, नूतन रश्मियों का डेरा हो,
नूतन हैं वर्ष दिवस नूतन, नूतन ख़ुशियों का बसेरा हो॥
जो भी है टीस विगत क्षण की, उन सबको आज विसारे हम,
जो भूले बिछड़े हैं अपने उनको फिर आज सँवारें हम।
इस प्रथम दिवस सा ही सुरम्य हर नूतन दिवस सवेरा हो,
नूतन हैं वर्ष दिवस नूतन, नूतन ख़ुशियों का बसेरा हो।
बस राह सत्य की अपनाए, मिथ्या से नाता तोड़े अब,
हिंसा को मन से दूर करें, सद्भाव प्रेम पथ जोड़े अब।
कुकृत्य वा भ्रष्टाचार कहीं, ना दूर-दूर तक घेरा हो,
नूतन हैं वर्ष दिवस नूतन, नूतन ख़ुशियों का बसेरा हो।
ऋतुराज बसंत संग आ जाएँ न ऊँच नीच का भेद रहे,
इस नूतन वर्ष में छोटों से बूढ़ों तक मन ना खेद रहे।
बस इतनी ही अभिलाषा है, हे रघुवर नहीं ॲंधेरा हो,
नूतन हैं वर्ष दिवस नूतन, नूतन ख़ुशियों का बसेरा हो।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर