आँखों में नमी हैं - कविता - कर्मवीर 'बुडाना'

आँखों में नमी हैं - कविता - कर्मवीर 'बुडाना' | Hindi Kavita - Aankhon Mein Namee Hain - Karmaveer Budana
क्यूँ जा रहे हो यार, मुझमें क्या कमी हैं,
झूठा नहीं हूँ मैं, देख, आँखों में नमी हैं।

मेरे दिल में बह रही प्रेम की ठंडी बयारें,
फिर भी क्यों हैं तुम्हारी आँखों में अँगारे।

मेरी व्यथा को सुनो मेरे प्रिय, यूँ न जाओ,
मैं पत्थर ही सही पर पारस हूँ, न गँवाओ।

नज़र की राह में तू दिख रही पद्मावती हैं,
कैसे मैं खो दूँ, तू इस भोले की पार्वती हैं।

भुलाकर रंज-ओ-ग़म फिर से गले लगाओ,
मैं तुमसे प्रेम करता हूँ, यार मत ठुकराओ।

निष्प्राण हो गया शरीर, बन गया कंकाल,
छू कर मेरे बदन को करो ईलाज तत्काल।

सुनते हैं जहाँ में, जैसी करनी वैसी भरनी,
प्रेम को नहीं मिला प्रेम, झूठी हैं ये कथनी।

तेरे बग़ैर भी ज़िंदा रहूँ, ये मेरी विवशता हैं,
तुझें न पाना ही कर्मवीर की असफलता हैं।


Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos