फ़ुर्सत से - कविता - मयंक द्विवेदी

फ़ुर्सत से - कविता - मयंक द्विवेदी | Hindi Kavita - Fursat Se -Mayank Dwivedi. गाँव पर कविता
फ़ुर्सत से शहर तुम भी आना गाँव
पर जब भी आओ आना नंगे पाँव
देखों तो सफ़र इन पगडंडियो का
इस दो जून की जद्दोजहद का
इस धूप में कडी मशक्कत का
मुस्कान में छीपे अन्तर्द्वन्द का
मौत को मात देते मृत्युंज्य का
शहर कभी तुम भी आना गाँव

क्या तुमने भी देखा है कभी सुकून
या हो आपाधापियों में उलझे हुए
कहते है लोग शहर तुम उम्दा लगते हो
पर उस भिड़ में भी तन्हा लगते हो
देखो यहाँ बरगद में पंछियों का गाँव
देखो नदियाँ में बहती बलखाती नाँव
देखो तो झुमते पंछियों का कलरव
देखो ख़ूबसूरत उत्पल भरा ताल
चखना अमराईयों के रसीले आम
देखो तो ढलती हुई सिंदूरी शाम
शहर कभी तुम भी आना गाँव

देखो टपकती घास फूस की छत
देखो चेहरे की शिकन में भी उल्फ़त
बुझे हुए चूल्हों में पेट की जलती आग
देखों वो रातों के जलते बुझते चराग
शहर कभी तुम भी आना गाँव


Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos