सुशील शर्मा - नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश)
मन का नाप - नवगीत - सुशील शर्मा
बुधवार, दिसंबर 18, 2024
तुमको अपना मन समझा था
पर तुम भी तो निकले
आस्तीन के साँप
विषधर चारों ओर घूमते
रहे फुसकते
और भभकते
कभी नहीं डर लगता था
साथ तुम्हारा पाकर तन मन
भोर उजाले
भ्रम ये पाले
तुम अपने हो
कह जगता था।
जीवन की आपा धापी में
इक सुकून था
साथ तुम्हारा
हृदय हमारा
मन ही मन करता रहता था
सदा तुम्हारा जाप।
थे शिकवे तो हमसे कहते
लड़ते भिड़ते
और तुनकते
अनबोले भी रह सकते थे
जब रिश्ता अपनापन का था
मन के झगड़े
मीठे कड़वे
अनुभव मन में सह सकते थे
पता नहीं था
इतना खोटा
इतना छोटा
रखे हो अंतस
अपने मन का नाप।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर