अमित राज श्रीवास्तव 'अर्श' - चन्दौली, सीतामढ़ी (बिहार)
अवसाद - कविता - अमित राज श्रीवास्तव 'अर्श'
गुरुवार, जनवरी 16, 2025
स्मृतियाँ क्षीण होती दृष्टि में,
जैसे सांध्य की लालिमा जल में समा जाती है,
हर आकांक्षा, हर स्वप्न,
तृण-तुल्य हो बिखर गया है।
आशा, जो कभी जीवन की संपदा थी,
अब भ्रामक मरीचिका बन चुकी है।
आत्मा के अंतर्मन में–
वेदना का आलोक प्रज्ज्वलित है।
यह चिर शून्यता, यह अकथनीय मौन,
मानो एक अनन्त रात्रि का विस्तार हो,
जहाँ सुबह का कोई संकेत नहीं,
और हर प्रकाश अंधकार में विलीन हो गया है।
क्या इस शून्यता का कोई छोर है?
या यह व्यथा ही जीवन का शाश्वत सत्य है?
प्रश्न व्याप्त है, उत्तर मौन है,
और अस्तित्व अपने ही वलयों में सिमट गया है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर