मुख्य पृष्ठ
कवि
कविता
हे भारत के अमर इन्दु! - कविता - राघवेंद्र सिंह | भारतेन्दु हरिश्चन्द्र पर कविता
हे भारत के अमर इन्दु! - कविता - राघवेंद्र सिंह | भारतेन्दु हरिश्चन्द्र पर कविता
सोमवार, जनवरी 06, 2025
हे भारत के अमर इन्दु!
हिन्दी भाषा के युग-चारण।
साहित्य पुरोधा, राष्ट्र प्रेम,
आधुनिक गद्य के विस्तारण।
हो जनक आधुनिक हिन्दी के,
तुम पुनर्जागरण का संदेश।
तुमसे नाटक का सूत्रपात,
तुममे मौलिकता समावेश।
लिख दिया दुर्दशा भारत की,
कविवचनसुधा की संपादित।
बन कर ओजस्वी गद्यकार,
तुमसे ही बोलियाँ प्रतिपादित।
तुम ही अंधेर-नगरी का व्यंग्य,
तुम प्रेम-सरोवर, मधु-मुकुल।
तुमसे ही हिन्दी अमर हुई,
तुम प्रकृति-कुंज के हो अंशुल।
लिख नाटक, कविता राष्ट्र प्रेम,
अँग्रेजी का ही विरोध किया।
निज सूक्ष्म दृष्टि अरु चिंतन से,
हिन्दी पर नित ही शोध किया।
अति अल्प काल निज जीवन में,
हिन्दी भाषा से प्रणय किया।
बन युग-परिवर्तक हिन्दी के,
साहित्य जगत को अमर किया।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर