महेन्द्र 'अटकलपच्चू' - ललितपुर (उत्तर प्रदेश)
प्रार्थना - कविता - महेन्द्र 'अटकलपच्चू'
रविवार, जनवरी 19, 2025
स्वर्गीय पिता, मेरे हाथों को खोलिए
उदारता पूर्वक देने के लिए!
मेरी सहायता कीजिए
मैं हमेशा स्मरण रख सकूँ
"लेने से देना धन्य है!"
आपने कोई भी भली वस्तु,
हमसे रोक न रखी!
होने दे कि
मेरे हाथ देने में
फुर्तीले,
लेने में धीमे हों!
हे प्रभु,
मेरे हाथों को
असहाय लोगों की
सहायता के लिए खोलिए!
न बनूँ
सलाह, सुझाव देने वाला,
जहाँ सहायता के लिए हाथ बढ़ाना चाहिए!
न बनूँ
धुँआ देती हुई बत्ती को
बुझाने वाला!
न करूँ
प्रतिष्ठा की परवाह
पीड़ित को छूने से!
हे प्रभु,
खोल दीजिए मेरे हाथों को
दीन दरिद्रों की सहायता के लिए!
न थकूँ
कंगाल की सहायता से!
मैं माँगता हूँ,
बिना उलाहना देते हो
उदारता से!
तब मैं
उस दरिद्र को
कैसे डाँट सकता हूँ।
हे प्रभु!
मेरी सहायता कीजिए।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर