सुशील शर्मा - नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश)
शब्दनाद - कविता - सुशील शर्मा
बुधवार, जनवरी 08, 2025
मेरा कितना ही उपहास करो,
मौन नहीं तोड़ूँगा।
न अपनी संवेदना को छितराऊँगा,
न ही अनुवादों में जीकर,
मूल को भूलूँगा।
मैं रचूँगा समाज की सृजनात्मकता को,
व्यंग के हथौड़े से ठोक कर
उकेरूँगा स्वयं सिद्धा मूर्ती।
यथार्थ सम्प्रेषण के रंगों से उसे
सजाऊँगा नख शिख तक।
मैं किसान-सा उत्पादक नहीं
न ही मेरी रचनाएँ कोई फ़सल हैं
जो, मंडी में जाकर बिकेंगी।
मेरी रचनाएँ मानव स्वाधीनता
और सृजनात्मकता
की वह वैशिट्य निष्पत्ति हैं,
जो ऐतिहासिक कालक्रम
की माला में आज के युग को,
संदर्भित कर अक्षुण्य शोभित होंगी।
मेरे मौन छंद थिरकेंगे
महाकाल की महासमाधि में।
मेरी कविता का अविच्छिन्न प्रवाह,
कालक्रम के यज्ञ में बनेगा
विरासत की समिधा।
शब्दों के हविष्य समयाग्नि में
करेंगे देवों को तृप्त।
मेरे भावों का कृत संकल्प
प्रकृति, ईश्वर और मनुज के
अद्वैतपन का कालनुभव होगा।
मेरा कवि 'शिवेतरक्षतये' दृष्टि में
अंतर्निहित करुणा लिए,
कल्प के आरंभ से कल्पांत तक
रचता रहेगा शब्दनाद।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर