सुशील शर्मा - नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश)
मुझे कुछ कहना है - कविता - सुशील शर्मा | एक प्रेम कविता
शुक्रवार, फ़रवरी 14, 2025
सुनो
तुमसे एक बात कहना है
मुझे यह नहीं कहना कि
तुम बहुत सुंदर हो
और मुझे तुमसे प्यार है।
मुझे प्यार का इज़हार भी नहीं करना
मुझे कहना है कि तुम
बहुत दुबली हो गई हो
सबका ख़्याल रखते रखते
कभी अपने तन मन
को भी निहार लिया करो।
रिश्ते निभाते निभाते
तुम भूल गई हो कि
तुम एक अस्तित्व हो,
तुम एक मनुष्य हो मशीन नहीं।
तुम्हारा भी एक मन है
एक तन है
उस मन में बचपन की
कुछ इच्छाएँ हैं, कुछ बनने की
कुछ बुनने की।
तुम्हारा सुंदर तन
रिश्ते माँजते हुए, रह गया है एक पोंछा।
तुम्हें जब भी ग़ुस्सा आता है
तुम पढ़ने लगती हो
क़िस्से कहानियाँ और ग्रन्थ।
जब तुम्हें रोना आता है तो
बगीचे में पौधों से बात करती हुई
पौंछ लेती हो पत्तियों से आँसू
प्रेम की परिभाषा को बदल दिया तुमने
कहते हैं प्रेम सिर्फ़ पीड़ा और प्रतीक्षा देता है।
तुम्हारा प्रेम खिला देता है
मन के बगीचे में कई
सतरंगी गुलाब।
जब भी तुम्हें देखता हूँ
तुम्हारे आँसुओ से पूछता हूँ
तो बस एक ही उत्तर
बस थोड़ा सा दिल टूटा है
थोड़े-से सपने बिखरे हैं
थोड़ी-सी ख़ुशियाँ छिनी हैं
थोड़ी सी नींदें उड़ीं हैं
और कुछ नहीं हुआ है।
जब भी मैंने तुम्हें सम्हालने
के लिए हाथ बढ़ाया है
तुम्हारा मौन
रोक लेता है मेरा रास्ता
देहरी पर।
सुनो लौट आओ
दर्द के समंदर से।
प्रेम अस्तित्व की
अनुभूति से होता है
शरीर से नहीं।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर