टूटने का दर्द - कविता - प्रवीन 'पथिक'
रविवार, फ़रवरी 09, 2025
हृदय और मस्तिष्क में,
दीर्घ काल से चल रहा अन्तर्द्वंद
आदमी के विचार को शून्य और शिथिल कर देता है।
आदमी का दर्द–
और उसके भीतर उठने वाला तूफ़ान
बाह्य रूप से मूक और शांत कर देता उसे।
वह आदमी हार जाता है।
अपने से, अपनों से, जीवन से।
मृत्यु सहज लगने लगती है।
एकांत सुकून देता है।
और मौन ही सभी प्रश्नों का हल होता है।
वह आदमी अपने को छोटा महसूस करने लगता है।
लोगों की आड़ी तिरछी निगाहें;
ज़मीन में गाड़ देती उस आदमी को।
वह आदमी जीना चाहता है।
प्रकृति के ऑंचल में सोना चाहता है।
माॅं-बाप के सपनें को भी पूरा करना चाहता है।
उसकी महत्वाकांक्षा बलवती हो,
पूछती है–
उसका लक्ष्य; उसकी गरिमा; उसकी महत्ता।
और
वह आदमी झुंझलाकर निकल जाता है
घर से बाहर,
दुनिया की भीड़ में–
निरुद्देश्य भाव से।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर