तुम - कविता - बापन दास

तुम - कविता - बापन दास | Prem Kavita - Tum - Bapan Das | प्रेम पर कविता, Hindi Poem Love
तुम चंदन का मानो वृक्ष हो,
मैं उससे लिपटा नाग कोई!
मैं काँपता तार सितार-सा हूँ,
तुम उससे झरती राग कोई!

तुम चंचल नैना मृग-सी हो,
मैं कल-कल बहता नीर कोई!
मैं तपता सूरज अंगार-सा हूँ,
तुम अल्हड़ घटा की चाल कोई!

तुम मनमोहक, शुद्ध, सुखदाई-सी,
मैं तुमसे जुड़ने की चाह कोई!
मैं गर्म सेहरा की रात-सा हूँ,
तुम चाँदनी की शीतल परछाई कोई!


Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos