वसंत आगमन - कविता - सूर्य प्रकाश शर्मा 'सूर्या'
रविवार, फ़रवरी 02, 2025
शीत ऋतु, कुहरे, जाड़े का,
सन्नाटे का हुआ अंत।
प्रकृति करती शृंगार अरे!
देखो आया प्यारा वसंत॥
देखा प्रकृति को आज सुबह,
चल रही पवन थी मंद-मंद।
सरसों के खेतों से उठकर,
चहुँ ओर उड़ रही थी सुगंध॥
खिले हुए थे पुष्प और–
मनभावन-सा वो कुंजन था।
जो छूता था हृदय पट को,
तितली, भौरों का गुंजन था॥
ऐसा लगता, मानो प्रकृति,
शृंगार कर रही थी अपना।
'बस आने वाले हैं प्रियतम',
आया हो भोर उसे सपना॥
उस समय स्मरण हो आया–
'कुछ दिनों पूर्व सन्नाटा था'।
लगता जाड़ों में, विरहपूर्ण–
प्रकृति ने पल-पल काटा था॥
वो मुरझाए से हुए पात,
डाली पुष्पों से खाली थी।
थे धूम्र, कुहासा, नीरसता,
वो रात विरहिणी वाली थी॥
लेकिन शायद जब भोर हुई,
तब देखा प्रियतम का सपना।
तब विरहाग्नि से निकल, प्रकृति–
शृंगार लगी करने अपना॥
वर्षण से उसने स्नान किया,
फिर तभी ओढ़ ली हरियाली।
अपने केशों में पुष्प लगा,
अति सुन्दर बनकर मतवाली॥
जब उड़ी सुगंधि प्रकृति की,
उड़ पहुँची, बैठा जिधर कंत।
अब उसके भी अंतर्मन में,
विरहाग्नि उत्तेजित, ज्वलन्त॥
फिर पहुँचा वो उससे मिलने,
तो दुःखद दिनों का हुआ अंत।
प्रेयसी प्रकृति से मिलने को–
आ पहुँचा है प्रेमी वसंत॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर