वसंत ऋतु सर्वश्रेष्ठ - कविता - गणपत लाल उदय
रविवार, फ़रवरी 02, 2025
यह वसंत ऋतु लाई फिर से प्यारी-सी सुगन्ध,
ये प्रकृति निभाती सबके साथ समान सम्बन्ध।
यह जीने की वस्तुएँ सभी को उपलब्ध कराती,
शुद्ध हवा एवं अमृत जल हम सबको पिलाती॥
इस प्रकृति की लीलाएँ वसुंधरा पर अपरम्पार,
ऋतुएँ है अनेक पर वसंत ऋतु सर्वश्रेष्ठ स्थान।
यही वसंत ऋतु धरती को हरा भरा कर जाती,
कोकिला भी छेड़ देती जिसमे कुहा-कुहू तान॥
दिल को छू जाता यह मस्त हवाओं का झोका,
मीठी-मीठी धूप जब सभी के ऑंगन में होता।
यह मेघराज भी उस वक्त फूलें नही है समाता,
नई कोपलें आती है और पतझड़ लग जाता॥
खेत-खलिहान कृषक के हृदय ख़ुशियाँ आती,
पीली सरसों खेत में जब खड़ी-खड़ी लहराती।
पीले फूलों की दुनिया व गीतों का यह आलम,
यह हरियाली तो केवल वसन्त ऋतु मे आती॥
हर-साल यही मौसम जीवन में ख़ुशियाँ लाता,
बेसब्री से इन्तज़ार सब इन्सान इसका करता।
जब कि वसंत-ऋतु कम समय के लिए रहता,
पर यही वक्त हम सबको बहुत कुछ सिखाता॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर