ये ज़माना - कविता - चक्रवर्ती आयुष श्रीवास्तव
शनिवार, फ़रवरी 15, 2025
क्या कहूँ इस ज़माने को मैं,
हर तरफ़ एक नया अफ़साना है,
कभी सच्चाई के नक़ाब में,
कभी झूठ का तराना है।
दिल की बात कहने से भी अब,
लोग कतराने लगे हैं,
अपने ही साए से डरकर,
अपनों से घबराने लगे हैं।
इस भीड़ में हर चेहरा,
एक नक़ाब में छुपा हुआ है,
क्या कहूँ इस ज़माने को मैं,
ये तो बस एक तमाशा हुआ है।
आँखों में अब ख़्वाब नहीं,
सिर्फ़ सच्चाई का ज़हर है,
क्या कहूँ इस ज़माने को मैं,
यहाँ हर दिल बेकदर है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर