कहीं पे चंदर उदास बैठा - ग़ज़ल - चक्रवर्ती आयुष श्रीवास्तव 'जानिब'
शनिवार, मार्च 15, 2025
अरकान: मुफ़ाईलुन मुफ़ाईलुन मुफ़ाईलुन मुफ़ाईलुन
तक़ती: 1222 1222 1222 1222
कहीं पे चंदर उदास बैठा, कहीं सुधा भी बुझी पड़ी है
मगर ये क़िस्मत का खेल देखो, न बात कोई सुनी पड़ी है
वो एक लम्हा था सिर्फ़ अपना, जो तेरा दामन थाम लेता
मगर ये दुनिया के बंधनों में, वही मोहब्बत दबी पड़ी है
न हम गुनहगार थे किसी के, न तुम ही जानिब ख़ता थी कोई
मगर ये मजबूरियाँ हमारी, सज़ा बनीं तो कड़ी पड़ी है
उसी किताबों के दरमियाँ अब, उदास ख़्वाबों की राख बाक़ी
जहाँ मोहब्बत के फूल महके, वहीं उदासी जमी पड़ी है
वो घर जो अपना था, रोशनी थी, वहीं अंधेरों का राज अब है
तेरी जुदाई में 'जानिब' देखो, ये रूह तक भी जली पड़ी है
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर