कविता - कविता - रोहित सैनी

कविता - कविता - रोहित सैनी | Hindi Kavita - Kavita - Rohit Saini. Hindi Poem On Poem. कविता पर कविता
कविता मुझे दवाई की तरह मिली
सर दर्द हो या पेट दर्द
या बुख़ार
मैंने इसे गोली की तरह खाया
और
उलटी की तरह पेश आया
हर बार इसके साथ
अब जो कुछ दिनों से
थोड़ा-थोड़ा स्वस्थ होने लगा हूँ
सोचता हूँ
मैंने इसे
ऊर्जा की तरह लेना चाहिए था
लेकिन अब मुझे यह भी लगता है
मैं इसका आदी होने लगा हूँ!!


Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos