श्वेता चौहान 'समेकन' - जनपद मऊ (उत्तर प्रदेश)
माँ ने पढ़ी दुनिया - कविता - श्वेता चौहान 'समेकन'
गुरुवार, मार्च 27, 2025
कभी कभी वो मुझे देर तक निहारती है,
माँ मेरी परेशानियाँ पहचानती है।
माँ पढ़ती है,
मेरी आँखें, मेरा चेहरा और मन,
वो जानती है हृदय की उलझन।
माँ अब भी मुझे अबोध समझती है,
तभी तो आँखों के रस्ते हृदय तक पहुँचती है।
माँ शब्दों से परे है,
माँ के जहन में भाव भरें हैं।
माँ ने किताबें नहीं पढ़ी,
माँ ने पढ़े लोग, माँ ने दुनिया पढ़ी।
माँ ने पढ़ा होगा नानी को,
बचपन में सुनी परियों की कहानी को।
तभी परियों की तरह माँ बैठती है सिरहाने,
माथा सहलाकर दुख मिटाने।
माँ जानती है रिश्ते निभाना,
बहस में सबसे हार जाना।
माँ ने पढ़ी होगी दुनियादारी,
वो अपनों के लिए अपनों से हारी।
माँ ने पढ़ी होगी रसोई,
सबको खिलाकर ख़ुद भूखे सोई।
माँ समझती है पाककला,
पानी पीकर उसने भूख को छला।
माँ ने किताबें नहीं पढ़ी,
माँ ने पढ़े लोग माँ ने दुनिया पढ़ी।
हमने किताबें पढ़ी, ग्रन्थ पढ़े,
फिर भी हम माँ से कम पढ़े।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर