तेरी दुनियाँ में मुझको - नज़्म - सुनील खेड़ीवाल 'सुराज'
सोमवार, मार्च 24, 2025
तेरी दुनियाँ में मुझको, दिलकश कोई किरदार ना मिला
ख़ुशामद के दीवाने हैं यहाँ, हुनर का जानकार ना मिला
वफ़ा की उम्मीद क्या करें, कोई ज़र-परस्तों की दुनिया में
दिल के मुफ़्लिश ही बसते यहाँ, कोई दिलदार ना मिला
अरमानों पे सियाही पोतने वाले, तो बहुत मिले हैं यहाँ
मगर जो दिल में रंग भरदे, ऐसा कोई चित्रकार ना मिला
सुनके दर्द की दास्ताँ, ज़ख़्मों पर नमक छिड़कते हैं यहाँ
ऐ ख़ुदा! जो प्यार का मरहम लगादे, ग़म-गुसार ना मिला
माना कि मदद को हाथ, बढ़ाती ही नहीं मसरूफ़ दुनिया
पर इंसान-इंसान से ना जले, ऐसा कोई संसार ना मिला
ये बात और है 'सुराज' कितने अरमानों से जिया है यहाँ
इस रंग बदलती दुनिया में, बशर कोई ख़ुदार ना मिला
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर