सुशील शर्मा - नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश)
बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर - दोहा छंद - सुशील शर्मा
रविवार, अप्रैल 13, 2025
महू में जन्में आप थे, जीवन था संघर्ष।
छूआछूत की पीर से, मन में भरा अमर्ष॥
शिक्षा के हथियार से, पाया उच्च मुकाम।
ज्ञान-साधना से रचा, स्वाभिमान का ग्राम॥
संविधान के शिल्प को, दे कर के आकार।
जात-पात को तोड़ कर, दिए दलित अधिकार॥
दलितों की निज पीर को, दी तुमने आवाज़।
अन्यायों के जाल में, फूँका क्रांति साज॥
सत्याग्रह की राह पर, सहा अछूता ताप।
संविधान ही श्रेष्ठ है, किया नीति का जाप॥
'शिक्षित ही आगे बढ़े', बाबा का संदेश।
संघर्षों के बीच भी, रख्खा सदा समेश॥
ऊँच नीच में भेद का, था समाज में दंश।
बाबा साहब ने दिया, समता करुणा अंश॥
बौद्ध धर्म में वो गए, मानवता के हेतु।
करुणा, समता, शांति का, खड़ा किया जन सेतु॥
धर्म वही जो मानवी, दे जो प्रेम-प्रकाश।
बाबा का सद आचरण, अनुकरणीय प्रयास॥
नमन तुम्हें मानव महा, तुम भारत की शान।
तेरे सपनों का बने, सबका हिंदुस्तान॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर