महावीर बजरंग बली - गीत - उमेश यादव

महावीर बजरंग बली - गीत - उमेश यादव | Shree Hanuman Geet - Mahavir Bajrang Bali - Umesh Yadav. बजरंग बली पर गीत/कविता
महावीर बजरंग बली, श्री राम दूत का अभिनन्दन है।
दुष्टदलन, दुःख-कष्ट हरण श्री मारुतिनंदन शुभवंदन है॥

दुष्टों के हनुमत काल सदा हैं, महाकाल अवतारी हैं।
संतों के रक्षक हैं हरपल, भक्तों के ह्रदय बिहारी हैं॥

जहाँ कहीं भी अन्धकार है, रवि सम पथ के द्योतक हैं।
बल बुद्धि विद्या के सागर हैं, आप ही संकटमोचक हैं॥

हर संकट के समाधान हैं, शुभकर्म को हरि चन्दन हैं।
महावीर बजरंग बली, श्री रामदूत का अभिनन्दन है॥

फँसी भँवर में मानवता जब, पवनपुत्र ने हमें उबारा।
मुक्ति दिलाया भ्रम से भय से, साहस बल दे हमें सँवारा॥

सेवा कर्म ही श्रेष्ठ धर्म है, हनुमत ने जीकर सिखलाया।
सेवाभाव से प्रभु प्रसन्न हो, जाते हैं जग को बतलाया॥

प्रभुसेवक श्री केसरीनंदन, आञ्जनेय का अभिवंदन है।
महावीर बजरंग बली, श्री राम दूत का अभिनन्दन है॥

महायुद्ध से त्रसित विश्व है, यथा शीघ्र समाधान करो।
दण्डित करो दुष्ट दनुज को, संतों का कल्याण करो॥

रोको जग को महायुद्ध से, प्रभु जग पर उपकार करो।
विपदाओं से ग्रसित विश्व है, हे कपीश उद्धार करो॥

भक्तवत्सल मारुत तनय का, बारम्बार चरणवंदन है।
दुष्टदलन, दुःख-कष्ट हरण, श्री हनुमान का शुभवंदन है॥


Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos