अंतर्मन की खोज - कविता - चक्रवर्ती आयुष श्रीवास्तव
शुक्रवार, अप्रैल 04, 2025
खोज रहा हूँ ख़ुद को भीतर,
मौन लहर में गूँज समाई।
भाव शिलाएँ चुपचाप खड़ीं,
बूँद-बूँद रसधार बहाई॥
अंतःपुर की जाली झाँके,
स्मृतियों की धूप-सलाई।
छाँव घनी कुछ रहस्य बोए,
संशय की परछाईं आई॥
कल्पनाओं के नभ में उड़ता,
यथार्थ कहीं पर मौन खड़ा।
एक छोर पर प्रश्न सजे हैं,
उत्तर का दीपक कौन जला?
मन के विस्तृत सागर तट पर,
लहरें हैं कुछ मद्धम, कुछ तीव्र।
डूब रही चाहत की कश्ती,
बह निकलीं आकांक्षाएँ जीव॥
सपनों की चादर चीर रहा हूँ,
वेदनाओं के शूल बिछे।
कभी लगा मैं तृप्त बहुत हूँ,
कभी लगा मैं रिक्त बहे॥
भीतर दीपक जलता पाया,
चिंतन की लौ काँप रही।
मैं ही पथ हूँ, मैं ही राही,
मंज़िल मुझमें झाँक रही॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर